Mukhyamantri Pashudhan Vikas Yojana: कोडरमा में 2263 लोगों को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का लाभ मिलेगा। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई है, जैसा कि जिला पशुपालन पदाधिकारी ने जानकारी दी। झारखंड सरकार द्वारा इस योजना का संचालन रोजगार उपलब्ध कराने और पशुपालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
इस योजना के तहत लोगों को 90% तक अनुदान देकर स्वरोजगार शुरू करने का अवसर प्रदान किया जाता है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग ने कोडरमा जिले के 2263 लोगों को योजना का लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर राम प्रसाद ने बताया कि इस योजना का लाभ कोडरमा जिले के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, बीपीएल कोटि, दिव्यांग कोटि एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को प्राथमिकता के साथ दिया जाएगा, जबकि अन्य कोटि के लाभुकों को भी योजना का लाभ नियम अनुसार दिया जाएगा।
योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक संबंधित प्रखंड के प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी या भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी के पास 30 जुलाई तक आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदक का बैंक खाता उसके प्रखंड क्षेत्र में होना चाहिए और चयन होने पर अनुदान की राशि डीबीटी के माध्यम से लाभुक के बैंक खाते में भुगतान की जाएगी।
मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के तहत अनुदान निम्नानुसार प्रदान किया जाएगा:
- बकरा विकास योजना प्रजनन इकाई: 558 लाभुकों को 75% और 320 लाभुकों को 90% अनुदान।
- सुकर विकास योजना प्रजनन इकाई: 112 लाभुकों को 75% और 53 लाभुकों को 90% अनुदान।
- बैकयार्ड लेयर कुक्कुट अंडा उत्पादन: 66 लाभुकों को 75% और 36 लाभुकों को 90% अनुदान।
- ब्रायलर कुक्कुट पालन योजना मांस उत्पादन: 122 लाभुकों को 75% और 64 लाभुकों को 90% अनुदान।
- बत्तख चूजा वितरण अंडा उत्पादन: 552 लाभुकों को 75% और 330 लाभुकों को 90% अनुदान।