Koderma Man Success in CA Final Exam: झुमरी तिलैया निवासी प्रदीप हिसारिया ने 49 साल की उम्र में चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर यह साबित कर दिया है कि अगर किसी चीज को पाने का दृढ़ निश्चय हो तो उसे पूरा करना नामुमकिन नहीं है। प्रदीप हिसारिया ने बताया कि 1993 में 12वीं पास करने के बाद उन्होंने चार्टर्ड एकाउंटेंट परीक्षा की तैयारी शुरू की थी, लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से उन्हें अपनी तैयारी बीच में ही छोड़ना पड़ा था।
उन्होंने बताया कि इसके बाद वर्ष 2016 में उन्होंने अपनी तैयारी दोबारा शुरू की, लेकिन जीएसटी लागू होने के बाद काम की व्यस्तता की वजह से उन्हें फिर से अपनी तैयारी बीच में छोड़नी पड़ी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 में वह अपने पुत्र को सीए की तैयारी के लिए ट्रेन से राजस्थान पहुंचाने जा रहे थे। ट्रेन में दिनभर के सफर के दौरान उन्होंने एक बार अपने पुत्र के CA की किताबों पर ध्यान दिया, जिसके बाद सीए की तैयारी करने की इच्छा उनकी एक बार फिर से जागृत हो गई।
इसके बाद उन्होंने अपने इस अधूरे सपने को पूरा करने के लिए अपनी पढ़ाई दोबारा शुरू की। उन्होंने बताया कि फिलहाल बतौर आयकर एवं जीएसटी अधिवक्ता के रूप में काम कर रहे हैं। सुबह 10:00 बजे से शाम 07:00 बजे तक वह अपने कार्यालय में रहते हैं। CA की तैयारी को लेकर उन्होंने अपने सामाजिक जीवन को सीमित कर दिया था। सुबह पांच बजे से 09:00 बजे तक पढ़ाई करने के बाद अपने ऑफिस चले जाते थे। इसके बाद शाम में 07:00 बजे से 10:00 बजे तक सीए की तैयारी को लेकर पढ़ाई करते थे।
उन्होंने बताया कि बेहतर टाइम मैनेजमेंट और सेल्फ स्टडी से उन्हें यह सफलता मिली है। उन्होंने 12वीं करने के 30 साल बाद अपने सपने को पूरा किया है। उनका मानना है कि मंजिल को प्राथमिकता में बदलना ही सफलता की कुंजी है। उनकी यह सफलता उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा है जो किसी कारणवश अपने सपने को अधूरा छोड़ देते हैं। उन्होंने दिखा दिया कि मेहनत और दृढ़ संकल्प से किसी भी उम्र में सफलता हासिल की जा सकती है।