यात्रा के दौरान एक यात्री विनय कुमार सिंह का ₹71,000 का कीमती सामान गंगा दामोदर एक्सप्रेस में छूट गया। आरपीएफ कोडरमा ने “ऑपरेशन अमानत” के तहत कार्रवाई करते हुए उस सामान को बरामद कर यात्री को सुरक्षित रूप से वापस लौटाया। यह घटना गुरुवार सुबह करीब 07:00 बजे कोडरमा रेलवे सुरक्षा बल को रेल मदद से मिली शिकायत के बाद सामने आई।
ऑपरेशन अमानत के तहत त्वरित कार्रवाई, यात्री ने जताया आभार
यात्री विनय कुमार सिंह, जो पारसनाथ से पटना जा रहे थे, ट्रेन से पानी लेने के लिए उतरे, लेकिन ट्रेन खुल जाने से उनका बैग छूट गया। आरपीएफ कोडरमा की टीम ने यात्री द्वारा बताए गए कोच की जांच की और एचपी कंपनी का लैपटॉप चार्जर, रियलमी कंपनी का मोबाइल चार्जर, पावरबैंक, और कुछ कपड़े बरामद किए। सामान सुरक्षित पाकर यात्री ने आरपीएफ कोडरमा की टीम के प्रति आभार प्रकट किया।