Koderma Police News: एनडीपीएस एक्ट मामले में फरार अभियुक्त को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी। पुलिस अधीक्षक कोडरमा अनुदीप सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने एनडीपीएस एक्ट मामले में फरार अभियुक्त को बिहार के नालंदा जिले से गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि एनडीपीएस एक्ट के प्राथमिक अभियुक्त उमेश सिंह कैलाशपुर मोहल्ला निवासी तिलैया थाना क्षेत्र को पिछले तीन महीने से तिलैया थाना क्षेत्र निवासी को पिछले तीन महीने से पुलिस ढूंढ रही थी। इसके गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी।
इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि अभियुक्त नालंदा जिले के बेन थानाक्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव में छुपा हुआ है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोडरमा लाया गया और जेल भेज दिया गया। अभियुक्त के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामदगी को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।