Koderma Savitribai Fule Yojana Camp: सभी सरकारी विद्यालयों में 8 से लेकर 13 जुलाई तक सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ देने के लिए लग रहा है कैंप। सरकार की महत्वकांक्षी योजना सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ देने के लिए सभी सरकारी विद्यालयों में कैंप लगाया जा रहा है।
सोमवार को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 8 जुलाई से लेकर दिनांक 13 जुलाई तक सभी सरकारी विद्यालयों में कैंप लगाया जाएगा। कैंप के माध्यम से बच्चियों का आवेदन प्राप्त किया जाएगा और अहर्ता रखने वाले हर बच्चियों को सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ से लाभान्वित किया जायेगा।
क्या है योजना का लाभ ?
योजना के तहत 8वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तथा 18-19 वर्ष की आयु के बालिकाओं को 40,000/- रूपये की आर्थिक सहायता राशि दी जायेगी | 8वीं कक्षा के बालिकाओं को एकमुश्त राशि 2,500/- रूपये , 9वीं कक्षा के बालिकाओं को एकमुश्त राशि 2,500/- रूपये, 10वीं कक्षा के बालिकाओं को एकमुश्त राशि 5,000/- रूपये प्रति वर्ष, 11वीं कक्षा के बालिकाओं को एकमुश्त राशि 5,000/- रूपये, 12वीं कक्षा के बालिकाओं को एकमुश्त राशि 5,000/- रूपये और 18-19 वर्ष वर्ष की आयु के बालिकाओं को एकमुश्त राशि 20,000/- दी जायेगी |