Free Cycle Distribution Scheme: कल्याण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 23-24 में जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के क्लास आठवीं में पढ़ रहे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं को राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना निशुल्क साइकिल वितरण योजना का लाभ दिया जा रहा है।
इसी कड़ी में गुरुवार को जिला कल्याण विभाग और शिक्षा विभाग के कर्मियों ने संयुक्त रूप से जयनगर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के 330 छात्र छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया। इसमें 160 छात्र और 170 छात्राएं शामिल है। निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ककर चोली, बेको, डंडाडीह, नावादा, पिपचो, पांडू, मध्यविद्यालय घंघरी समेत अन्य विद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया।