Koderma Electricity Theft: बिजली चोरी के आरोप में सतगावां थाना में 10 लोगों पर प्राथमिकी की गयी है । विद्युत विभाग की ओर से विद्युत चोरी के खिलाफ चलाए गए अभियान में समयडीह एवं पूतोडीह में 10 उपभोक्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। साथ ही इन पर ₹61,000 का जुर्माना लगाया गया है।
जिन लोगों पर मामला दर्ज कराया गया उनमें चिंता देवी ग्राम तोडी, सदानंद यादव ग्राम समेटी, इंद्रदेव प्रसाद यादव ग्राम अमेठी, अर्जुन प्रसाद यादव ग्राम समय डीह, सुरेंद्र प्रसाद यादव मसूदन यादव ग्राम अमेठी, रामस्वरूप यादव पुत्र महेंद्र प्रसाद यादव ग्राम पुत्तुर डी। राजू यादव ग्राम पुत्र जयेन्द्र यादव ग्राम पुत्तुर डी एवं लालकेश्वर प्रसाद यादव ग्राम तोडी के नाम शामिल हैं।
ज्ञात हो कि उक्त लोगों का बिजली बकाया रहने के कारण पूर्व में ही बिजली काट दी गई थी। उसके बावजूद टोका लगा कर अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था। छापेमारी दल में मुख्य रूप से कनीय विद्युत अभियंता करमा उरांव शामिल थे।