Koderma DC Megha Bhardwaj Examined Sadar Hospital: सदर अस्पताल सभागार में उपायुक्त मेघा भारद्वाज और जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव के द्वारा जिला अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक की गई। बैठक में हर नर्सिंग ओपीडी काउंटर के बाहर चिकित्सक और कर्मियों का रोस्टर के अनुसार डिस्प्ले करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि आनेवाले लोगों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए, अस्पताल की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। उपायुक्त ने कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मियों को ससमय मानदेय का भुगतान हो एजेंसी सुनिश्चित करेगी। सदर अस्पताल के सभी विभागों को वार्ड को सुसज्जित करने को कहा गया।
ओपीडी काउंटर के बाहर भर्ती मरीज की संख्या व खाली बेड की संख्या को डिस्प्ले करने का निर्देश दिया गया। सभी वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई करने की व्यवस्था को कहा गया है। अस्पताल को बेहतर करने के लिए किए जा रहे कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, डॉक्टर रंजीत कुमार, डीपीएम महेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार यादव समेत अन्य मौजूद रहे।