सावन के पहले सोमवारी पर कोडरमा जिले के विभिन्न इलाकों में स्थित शिव मंदिरों में सुबह से ही जलाभिषेक और पूजा के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। कोडरमा जिला मुख्यालय स्थित प्रसिद्ध ध्वजाधारी धाम में महंत महामंडलेश्वर श्रीश्री एक हजार आठ श्री सुखदेव दास जी महाराज ने शिव भक्तों के साथ ध्वजाधारी पहाड़ पर 777 सीढ़ियां चढ़कर पहाड़ के शिखर पर स्थापित शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और पूजन हवन कार्यक्रम का आयोजन किया।
मौके पर महामंडलेश्वर ने कहा कि आज से पवित्र सावन महीने की शुरुआत हो गई है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन के दौरान पूरे एक महीने तक भगवान शिव धरती पर वास करते हैं और जो भी सच्ची श्रद्धा भक्ति भाव से उनकी पूजा और जलाभिषेक करते हैं, उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
उन्होंने बताया कि ध्वजाधारी धाम में कोडरमा के अलावा गिरिडीह, हजारीबाग, बिहार के नवादा समेत अन्य जिलों से भी काफी संख्या में शिव भक्त जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं। ध्वजाधारी धाम में मेला जैसा दृश्य बना हुआ है।