जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कोडरमा प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर नाम जांचों अभियान की जानकारी ली। झारखंड सरकार के निर्वाचन विभाग से प्राप्त मार्गदर्शन के तहत कोडरमा जिले में नाम जांच अभियान चलाया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने स्वयं अपना नाम मतदाता सूची से जांच करते हुए इस अभियान की शुरुआत की।
अभियान के तहत जिले के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने अपना नाम मतदाता सूची में जांचा। मेघा भारद्वाज ने कोडरमा प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 135, 136, 137, 143, 166, 170, 171, 172 और 173 का भ्रमण किया और वहां उपस्थित बीएलओ से नाम जांच अभियान की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि बीएलओ अपने मतदान केंद्रों के अंतर्गत सभी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से सत्यापित करें। यदि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, तो उनका फार्म भरकर नाम जोड़ा जाए। साथ ही, मृत मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जाएं और जिनका नाम दो स्थानों पर दर्ज है, उनका नाम चिन्हित कर सूची से हटाया जाए।