सतगावां में एक युवक को लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह घटना सतगावां थाना क्षेत्र के कलीडीह हलकुशा पेट्रोल पंप के पास हुई। पुलिस ने 25 वर्षीय रोहित कुमार, पिता मंटू यादव, को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में कलीडीह निवासी सुरेश प्रसाद यादव और ग्रामीणों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया है कि कलीडीह निवासी ड्राइवर रोशन कुमार के भाई और कुछ अज्ञात लोग देसी कट्टा लेकर उनके घर पहुंचे। वे पहले से दर्ज कराए गए केस को वापस लेने की धमकी दे रहे थे और केस वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी।
इसके बाद उन्होंने सुरेश प्रसाद यादव के बेटों रवि कुमार, रंधीर कुमार, और बंटी को भी हथियार दिखाकर डराने का प्रयास किया। इस बीच, तीनों भाइयों ने मिलकर आरोपी से देसी कट्टा छीन लिया और सतगावां पुलिस को सौंप दिया। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने रोहित कुमार को गिरफ्तार कर कोडरमा जेल भेज दिया है।