सतगावां थाना क्षेत्र में अवैध बीयर की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक कोडरमा को गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्विफ्ट डिजायर कार (वाहन संख्या BR01DW 4633) से अवैध बीयर को बासोडीह बाजार के रास्ते नवादा, बिहार ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर सतगावां थाना प्रभारी विजय गुप्ता के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। नासरीगंज चेकपोस्ट पर दिवा गश्ती दल के सहयोग से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन की जांच के दौरान, पुलिस ने कार से 84 लीटर गॉडफादर ब्रांड की बीयर बरामद की, जिसमें कुल 168 केन बीयर थीं।
तस्कर गिरफ्तार, मामला दर्ज
वाहन चालक, चंदन कुमार (37 वर्ष), जो कि पटना, बिहार के निवासी हैं, से बीयर के कागजात मांगे गए, लेकिन वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद, पुलिस ने बरामद बीयर और स्विफ्ट डिजायर कार को जब्त कर लिया। सतगावां पुलिस ने इस मामले में थाना कांड संख्या 66/24 के तहत केस दर्ज कर चंदन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विजय गुप्ता के साथ अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे।