पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के निर्देश पर अवैध महुआ शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत सतगावां थाना क्षेत्र के राजा बाजार पंचायत अंतर्गत मझरामु जंगल में पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता अपने दल बल के साथ जंगल में पहुंचे, जहां एक ट्रैक्टर में 900 लीटर अवैध देसी महुआ शराब बरामद की गई, जिसे तुरंत जप्त कर लिया गया।
अग्रिम कार्रवाई की जा रही है
सतगावां थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि इस मामले में सतगावां थाना कांड संख्या 71/24 के तहत धारा 274, 275, तीन पाँच बीएमएस एवं 47A उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का यह अभियान अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ जारी रहेगा।