कोडरमा के जवाहर घाटी में तिलैया डैम पर एक दर्दनाक हादसा हुआ जब एक छड़ से लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए डैम में जा गिरा। घटना शाम करीब 6:00 बजे हुई, लेकिन रात 8:00 बजे तक कोई रेस्क्यू अभियान शुरू नहीं हो पाया था। इस हादसे में ट्रेलर का चालक और खलासी अभी तक लापता हैं। माना जा रहा है कि घटनास्थल के तीखे मोड़ और घुमावदार रास्तों के कारण दुर्घटना हुई।
युवक-युवती भी हादसे के समय मौजूद, युवक बाल-बाल बचा
हादसे के समय वहां एक युवक और एक युवती वीडियो बना रहे थे। इसी दौरान ट्रेलर अनियंत्रित होकर डैम में जा गिरा, जिससे वह युवक भी डिवाइडर से नीचे गिर गया। हालांकि, उसे झाड़ियों में फंसे होने के कारण सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
प्रशासनिक चुनौतियाँ और रेस्क्यू अभियान की स्थिति
तिलैया डैम पर हुए इस हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई त्वरित रेस्क्यू अभियान नहीं चलाया गया। यह क्षेत्र बरही थाना के अंतर्गत आता है, जबकि कुछ अन्य हिस्से चंदवारा थाना में आते हैं, जिससे दो जिलों का अधिकार क्षेत्र शामिल हो गया है। प्रशासनिक असमंजस के कारण अब तक कोई रेस्क्यू प्रयास नहीं हो पाया है।