Koderma Railway Station Accident Case: कोडरमा स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर बुधवार को एक ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान सूरज सिंह उम्र 45 वर्ष पिता महेश सिंह, गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र निवासी के रूप में पहचान की गई है।
ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति के सिर में चोट लगी जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा की टीम के द्वारा व्यक्ति को तत्काल एम्बुलेंस के जरिए इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों की निगरानी में घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है।