जयनगर थाना क्षेत्र के परसाबाद निवासी एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए। मृतक युवक की पहचान 24 वर्षीय बिट्टू कसेरा, पिता सुरेश कसेरा के रूप में हुई है। घायलों में 23 वर्षीय प्रशांत कसेरा, पिता अजय कसेरा और 23 वर्षीय पीयूष मोदी, पिता महेश मोदी शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार, तीनों युवक JH02 BB 2584 मालवाहक गाड़ी से हजारीबाग के लिए दुकान का सामान खरीदने जा रहे थे। इसी दौरान, हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के खैरा गांव के पास उनकी गाड़ी की टक्कर एक ट्रैक्टर ट्रॉली से हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक मुड़ गई, जिससे जोरदार टक्कर हो गई।
दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रॉली छोड़कर इंजन के साथ मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिए और घायलों को हजारीबाग अस्पताल पहुंचाने में मदद की। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।