आजसू पार्टी के नेता नरेश ठाकुर ने आरोप लगाया है कि उन्हें पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष आदेश गुप्ता द्वारा धमकी दी गई है। इस मामले को लेकर उन्होंने जिले के पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और उचित कार्रवाई की मांग की। नरेश ठाकुर ने थाने में भी इस संबंध में आवेदन दिया है।
धमकी और दबाव का आरोप
नरेश ठाकुर का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें शालिनी गुप्ता द्वारा उनके आवास पर बुलाया जा रहा था। मुलाकात के दौरान गुप्ता ने उन्हें धमकी भरे शब्दों में कहा कि ठाकुर का वोट कम है और अगर एक फोन कर दिया जाए तो उनके साथ कुछ भी बुरा हो सकता है। गुप्ता ने ठाकुर के व्यवसाय और उनके भाई के व्यवसाय की जानकारी भी ली और कहा कि राजनीति में अच्छा करें, वरना उनके और उनके परिवार के लिए हालात ठीक नहीं रहेंगे। ठाकुर ने इसे गंभीर धमकी मानते हुए पुलिस से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है।
जिला परिषद चुनाव से जुड़ी पुरानी रंजिश
नरेश ठाकुर ने बताया कि यह विवाद उस समय से है जब उन्होंने जिला परिषद चुनाव में शालिनी गुप्ता के चाचा ससुर के विरोध में रामधन जी का समर्थन किया था। ठाकुर का मानना है कि इस पुराने चुनावी विरोध के चलते ही उन्हें धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, ताकि उन्हें डराकर गुप्ता के खेमे में शामिल किया जा सके।
धमकी के बाद की कार्रवाई
धमकी मिलने के बाद नरेश ठाकुर ने नवलशाही थाने में आवेदन दिया और पुलिस अधीक्षक से भी मुलाकात की है। ठाकुर को आशंका है कि उनके खिलाफ झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के नाते वे आजसू के सभी निर्णयों का पालन करेंगे और किसी भी दबाव में नहीं आएंगे। मामला अब पुलिस की जांच के अधीन है और ठाकुर ने निष्पक्ष कार्रवाई की उम्मीद जताई है।