कोडरमा जिले में पशुपालकों को बड़ी राहत मिलने वाली है, क्योंकि 29 अगस्त से पशु एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की जा रही है। इस सेवा का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा राज्य स्तर पर किया जाएगा। जिले के छह प्रखंडों के लिए छह एंबुलेंस की मांग की गई थी, लेकिन फिलहाल चार एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई हैं। यह सेवा 108 एंबुलेंस की तर्ज पर निशुल्क होगी, और पशुपालकों को घर पर ही पशु चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
पशु एंबुलेंस की सुविधा और लाभ
पशु एंबुलेंस के माध्यम से पशुपालकों को कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण, पशु उपचार, और कृमिनाशक दवाओं जैसी विभागीय योजनाओं का लाभ मिलेगा। एंबुलेंस में एक पशु चिकित्सक और एक सहायक होंगे, जो आउटसोर्सिंग के आधार पर नियुक्त किए गए हैं। वर्तमान में, जिले में पशु अस्पताल के अभाव में, पशुपालकों को पशुओं के इलाज में काफी परेशानी होती थी, लेकिन अब इस सेवा से उन्हें काफी राहत मिलेगी।
पशु एंबुलेंस हेल्पलाइन और सेवाएं
पशु एंबुलेंस सेवा के तहत 1962 हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराया गया है, जिस पर शिकायत दर्ज कराने के बाद एंबुलेंस पशुपालकों के घर पहुंचेगी। इस सेवा के तहत, सड़क पर घायल या बीमार पशुओं की भी जानकारी दी जा सकती है, और एंबुलेंस के माध्यम से चिकित्सक मौके पर पहुंचकर पशुओं का इलाज करेंगे।