चाराडीह झुमरी तिलैया तालाब में स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर में इस वर्ष जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में भव्य आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। मंदिर प्रबंधन समिति ने इस पर्व को राज्य स्तर पर खास बनाने के लिए विशेष तैयारियों का प्रबंध किया है।
आकर्षक साज-सज्जा और पंडाल निर्माण
मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी लाइट्स से सजाने का कार्य तेजी से चल रहा है। कारीगर और टेंट हाउस कर्मी खूबसूरत पंडाल का निर्माण कर रहे हैं, जिससे मंदिर की भव्यता और भी बढ़ जाएगी। मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य विजय कुमार राय ने बताया कि 25 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद वर्ष 2023 में इस मंदिर का निर्माण पूरा हुआ था, जो अब नेशनल हाईवे से गुजरने वाले लोगों को आकर्षित करता है।
शोभायात्रा और वृंदावन की स्तुति
जन्माष्टमी के अवसर पर 26 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे बाल गोपाल जी की एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण कर मंदिर प्रांगण में वापस लौटेगी। इसके बाद वृंदावन के पंडितों की टीम द्वारा वृंदावन के तर्ज पर श्रीकृष्ण की स्तुति की जाएगी।
गंगा आरती और मटका फोड़ कार्यक्रम
रात्रि 8:00 बजे झुमरी तालाब घाट पर बनारस के गंगा घाट की तर्ज पर विशेष महाआरती का आयोजन होगा, जिसके लिए बनारस से दो पंडितों को आमंत्रित किया गया है। पूजा के बाद रात 11:00 बजे प्रसाद का वितरण होगा। इसके साथ ही, 27 अगस्त को मंदिर के समीप स्थित खाली मैदान में मटका फोड़ कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।