झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन के बैनर तले टेम्पो चालक संघ ने सोमवार से समाहरणालय में अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। संघ के अध्यक्ष मोहम्मद रफीक ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ई-रिक्शा चालकों की मनमानी के कारण ऑटो चालकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को पहले भी उपायुक्त और जिला परिवहन पदाधिकारी के समक्ष उठाया गया था, लेकिन अब तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है, इसलिए संघ ने दोबारा धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया है।
रफीक ने बताया कि ई-रिक्शा चालकों को शहर के भीतर ही रिक्शा चलाने की अनुमति है, लेकिन वे मनमानी करते हुए नेशनल हाइवे पर भी सवारी ढो रहे हैं। इस कारण ऑटो चालकों को सवारी नहीं मिल पा रही है और उन्हें दिनभर खाली बैठना पड़ता है।