Celebrated Environment Awareness Week: 8 जुलाई से 13 जुलाई तक पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में पूरे झारखंड में पर्यावरण जागरूकता सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार के दिन कोडरमा प्रखंड अंतर्गत चेशायर आरआईटी रोड पर स्थित चाणक्या इंटरनेशनल स्कूल में पास हुआ।
कोडरमा जिला अध्यक्ष सह विद्यालय के निदेशक मुन्ना कुमार के नेतृत्व में वृक्षारोपन के साथ पर्यावरण जागरूकता सप्ताह की विधिवत शुरुआत की गई। मौके पर विद्यालय के शिक्षक एवं बच्चों ने कुल मिलाकर 51 वृक्ष लगाएं एवं उनके देखभाल का संकल्प भी लिया।
मौके पर पासवा जिलाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने कहा कि आज हमारा पर्यावरण निरंतर वृक्षों की कटाई के कारण असंतुलित हो गया है। पासवान के द्वारा वृक्षारोपन के साथ पर्यावरण जागरुकता सप्ताह की शुरुआत कर वृक्ष की महत्ता को याद दिलाते हुए वृक्ष लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है। मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका, कर्मीगण समेत विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।