तिलैया थाना क्षेत्र के संकट मोचन नगर निवासी विकास कुमार मिश्रा ने हरिओम प्रेस के संचालक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए थाना में शिकायत दर्ज कराई है। विकास कुमार मिश्रा, जो के एम मेडिसीन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं, ने बताया कि उनकी कंपनी आयुर्वेदिक दर्द की दवा कोहीनूर हर्बल तेल तैयार करती है। उन्होंने पैकिंग के लिए हरिओम प्रेस को 100 एमएल और 300 एमएल के दवा बॉक्स, स्टीकर, और लीफलेट पर्ची प्रिंट करने का ऑर्डर दिया था और इसके लिए ₹21,700 का ऑनलाइन भुगतान किया था।
विकास मिश्रा का आरोप है कि हरिओम प्रेस के संचालक संदीप विश्वास ने 100 एमएल और 300 एमएल के बॉक्स पर एक ही मूल्य और एक ही बैच नंबर प्रिंट कर दिया, जबकि उन्होंने दोनों बॉक्स के लिए अलग-अलग रेट और बैच नंबर दिए थे। जब उन्होंने इस गलत प्रिंटिंग की शिकायत की तो संचालक ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया।
इस गलती से कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है और उनकी व्यापारिक छवि भी धूमिल हुई है, जिससे उनके व्यापार में भी रुकावट पैदा हो गई है। उन्होंने पुलिस से मामले की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
वहीं, हरिओम प्रेस के संचालक संदीप विश्वास ने बताया कि उन्होंने ऑर्डर के अनुसार प्रिंटिंग की है। फिर भी यदि प्रिंटिंग में कोई गलती हुई है तो वह इसमें सुधार करने के लिए तैयार हैं।