डोमचांच थाना क्षेत्र के नलवा बिरहोर टोला में मंगलवार की रात चार अपराधियों ने घर में सो रही दंपती पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में महिला माला देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि उनके पति लखन यादव बाल-बाल बच गए। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
लखन यादव ने बुधवार को डोमचांच थाना में आवेदन देकर बताया कि मंगलवार की रात वे और उनकी पत्नी हर दिन की तरह नलवा स्थित अपने आम बागवानी बगीचे में बने कमरे में सो रहे थे। तभी अचानक पारोह, सपही निवासी भोला यादव अपने तीन साथियों के साथ बाइक से वहां पहुंचे। उन लोगों ने खुद को बिहार का पुलिसकर्मी बताया।
जब हमने पूछा कि वे रात में क्यों आए हैं, तो उनके पास धारदार चाकू, हथियार और रस्सी के साथ अन्य सामान था। हम कुछ समझ पाते उससे पहले ही उन्होंने जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। हल्ला करने के बाद ग्रामीण एकजुट हो गए और उन्होंने एक अपराधी को पकड़ लिया, जबकि बाकी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
घटना के बाद ग्रामीणों ने घायल माला देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेजा, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए आरोग्य अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी प्रेम कुमार ने बताया कि नशे की हालत में महिला को चाकू मारा गया है। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया है।