Cyber Helpline Number Training: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय कोडरमा में स्थित जिला न्याय सदन सभागार में रविवार को साइबर हेल्पलाइन नंबर पर आधारित प्रशिक्षण सह जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम गुलाम हैदर, विशिष्ट अतिथि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित कुमार व्यास, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बालकृष्ण तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित इस एक दिवसीय प्रशिक्षण में बतौर अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला जज प्रथम गुलाम हैदर ने कहा कि साइबर अपराध आज के वर्तमान परिवेश में सामाजिक एवं कानूनी अभिशाप है और इस प्रकार के प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर लोगों को जागरूक करने में मील का पत्थर साबित हो रहा है।
प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर में रिसोर्स पर्सन के रूप में पुलिस विभाग के सब इंस्पेक्टर बबलू कुमार एवं टेक्निकल एक्सपर्ट कुनाल कुमार ने साइबर हेल्पलाइन नंबर वन नाइंथ रेज जीरो के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह एक ऐसा हेल्पलाइन नंबर है जो हमेशा सक्रिय रहता है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति के साथ साइबर से संबंधित कोई घटना घटित होती है तो तुरंत इसकी सूचना हेल्पलाइन नंबर पर दें।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन रंजीत कुमार सिंह ने किया। मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जगदीश लाल सलूजा, न्यायालय कर्मी संतोष कुमार, प्रियंका कुमारी, रवि कुमार समेत अन्य उपस्थित थे