कोडरमा थाना क्षेत्र के लठवहिया घाटी में एक युवक का शव बरामद हुआ है, जबकि नौवा माइल घाटी के पास सड़क किनारे जंगल में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया गया।
अपहरण और फिरौती की मांग
घायल युवक की पहचान चतरा जिला के सिमरिया, धनगढ़ा निवासी आकाश कुमार के रूप में हुई है, जिन्होंने बताया कि उन्हें और उनके दोस्त को दो दिन पहले चतरा से अपहरण किया गया था। अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की मांग की थी और फिरौती न मिलने पर शुक्रवार रात उन्हें कोडरमा घाटी के अलग-अलग स्थानों पर मार कर फेंक दिया। शनिवार सुबह कोडरमा पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली और घायल युवक को सदर अस्पताल पहुँचाया गया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ जितवाहन उरांव मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। मृतक युवक की पहचान चतरा जिला के सिमरिया, धनगढ़ा निवासी हेमराज कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस घटना की तह तक पहुँचने का प्रयास कर रही है।