जिला प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शिव वाटिका में जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। बाईपास रोड स्थित शिव वाटिका में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त मेघा भारद्वाज, उपविकास आयुक्त ऋतुराज और अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में 12 सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति गीतों और लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, कोडरमा के बच्चों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतरीन नृत्य प्रस्तुतियों में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मरकच्चो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरीतिलैया और मॉडर्न पब्लिक स्कूल झुमरीतिलैया ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया।
उपायुक्त मेघा भारद्वाज, उपविकास आयुक्त ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, और अपर समाहर्ता पूनम कुजूर ने विजेता टीमों को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अन्य विद्यालयों के बच्चों को सांत्वना पुरस्कार देकर उनकी भी हौसला अफजाई की गई। मंच संचालन रंजीत कुमार और ललन कुमार ने किया।