कोडरमा स्थित व्यवहार न्यायालय के सामने एक बड़ा हादसा होते-होते बचा जब नशे में धुत चालक ने अपनी कार से रोड पर लगे बैरियर को जोरदार टक्कर मारी। इस हादसे में रोड ब्रेकर और बैरियर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और किनारे जा गिरे। यदि घटना के समय सड़क पर लोगों की भीड़ होती, तो बड़ी कैजुअल्टी हो सकती थी। हादसा रात के करीब पौने 9 बजे हुआ और कार का नंबर UP14EJ- 6405 था।
चालक की हालत नशे में धुत, दिशा का भी नहीं था अंदाजा
चालक इतनी बुरी तरह नशे में था कि वह सही दिशा का अंदाजा भी नहीं लगा पा रहा था। वह खुद को धनबाद से आ रहा बता रहा था, जबकि गाड़ी धनबाद की ही ओर जा रही थी। चालक का कहना था कि वह जहानाबाद जा रहा है, लेकिन उसकी बातों में लगातार उलझन और भ्रम नजर आ रहा था। गाड़ी इतनी तेज गति से चलाई जा रही थी कि वह पूरी तरह अनबैलेंस हो गई और बैरियर से जोरदार टक्कर मार दी।
पुलिस ने किया चालक को हिरासत में, टली बड़ी दुर्घटना
घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में ले लिया। उसकी गाड़ी को भी पुलिस ने डिटेन कर लिया ताकि कोई और दुर्घटना न हो सके। चालक ने अपना नाम और पता सही से नहीं बता पाया और बार-बार अलग-अलग जगहों का नाम ले रहा था, कभी गुमला, कभी हाजीपुर। पुलिस ने उसे थाने ले जाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।