कोडरमा थाना क्षेत्र के लोहा सीकर में शनिवार की दोपहर एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की चपेट में आने से एक बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान लोहा सीकर निवासी ईश्वर यादव (65) पिता धरमू यादव के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, ईश्वर यादव सड़क के किनारे मवेशी चरा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ईश्वर यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिजनों ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया।