कोडरमा जिले में नौकरी की तलाश कर रहे शिक्षित बेरोजगारों के लिए एक बड़ा अवसर आ रहा है। जिला नियोजनालय सह मॉडल करियर सेंटर कोडरमा द्वारा 28 सितंबर को जे.जे. कॉलेज परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में न केवल स्थानीय बल्कि बाहर से भी कई कंपनियों के नियोजक भाग लेंगे।
10 हजार से 40 हजार तक सैलरी के साथ विभिन्न जॉब्स
जिला नियोजन पदाधिकारी के अनुसार, इस रोजगार मेले में साक्षर से लेकर मास्टर्स डिग्री धारक उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। मेले में 10 हजार से 40 हजार रुपये तक के मासिक वेतन वाले विभिन्न पदों के लिए नौकरियां उपलब्ध होंगी। इनमें शिक्षक (पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी), क्लर्क, असिस्टेंट प्रोफेसर, हेल्पर, सीएनसी मशीन ऑपरेटर, क्वालिटी इंचार्ज, जूनियर फिटर, जूनियर इलेक्ट्रीशियन, केमिस्ट, सिक्योरिटी गार्ड, सॉफ्ट स्किल ट्रेनर, सीसीटीवी ट्रेनर, फीमेल वार्डन और प्रोडक्शन ट्रेनी सहित कई पद शामिल हैं। इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद उम्मीदवारों को मौके पर ही जॉइनिंग लेटर दिया जाएगा।
निबंधन और दस्तावेज अनिवार्य
इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को झारखंड के किसी नियोजनालय में पहले से निबंधित होना जरूरी है। यदि उम्मीदवार निबंधित नहीं हैं, तो वे जिला नियोजनालय कोडरमा में या झारखंड नियोजनालय की वेबसाइट पर निबंधन करा सकते हैं। इंटरव्यू के समय सभी उम्मीदवारों को अपने मूल प्रमाण पत्र, उसकी छाया प्रति, बायोडाटा की दो कॉपियां और दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आना अनिवार्य है।
75% स्थानीयता का लाभ
झारखंड की 75% स्थानीय नियोजन नीति के तहत उम्मीदवारों को निजी क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए स्थानीय आवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। इससे स्थानीय युवाओं को अधिक रोजगार के अवसर मिलेंगे।