डिग्री कॉलेज चंदवारा के प्रभारी प्राचार्य, प्रोफेसर जयप्रकाश आनंद ने सांसद मनीष जयसवाल और पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव से शिष्टाचार मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान, उन्होंने प्रखंड के कॉलेज में चांसलर पोर्टल के माध्यम से जल्द ही नामांकन प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी दी।
मनीष जयसवाल के सांसद बनने के बाद, तत्कालीन राज्यपाल राधाकृष्णन ने डिग्री कॉलेज चंदवारा में शीघ्र पठन-पाठन कार्य शुरू करने की अपील की थी। इसके पश्चात, राज्यपाल ने पठन-पाठन की व्यवस्था को जल्द से जल्द लागू करने के निर्देश भी दिए थे।