Koderma Forest Case: वन विभाग कोडरमा की टीम ने शनिवार को डोमचांच थाना क्षेत्र के नेरो पहाड़ी के समीप ढिबरा लोड एक वाहन को जब्त किया। रेंजर राम कुमार बाबू को गुप्त सूचना मिली थी कि डोमचांच जंगल से ढिबरा का अवैध उत्खनन कर इसे कोडरमा की तरफ लाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की।
नेरो पहाड़ी के पास वाहन का चालक वन विभाग की टीम को देखकर वाहन छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने वाहन को जब्त कर लिया। रेंजर ने बताया कि वाहन में लगभग तीन टन ढिबरा लोड था, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1 लाख है। मामले को लेकर वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।