पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की रात जयनगर थाना प्रभारी विकास पासवान के नेतृत्व में योगियाटिल्हा के गोविंद रजक के घर पर छापेमारी की गई। इस दौरान नकली अंग्रेजी शराब निर्माण और तस्करी के आरोप में गोविंद रजक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने घर से स्टीकर लगी हुई मैकडॉवेल्स की 375 ML की 18 बोतलें, 180 ML की 23 बोतलें, इंपीरियल ब्लू व्हिस्की की 375 ML की 24 बोतलें और 100 ML की 21 बोतलें, कुल 86 बोतलें जब्त कीं।
नकली शराब का निर्माण और तस्करी का खुलासा
पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गोविंद रजक ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह स्प्रिट और केमिकल मिक्स कर नकली अंग्रेजी शराब बनाता था, जिसे ट्रेन के माध्यम से बिहार भेजा जाता था। इस मामले में जयनगर थाना में कांड संख्या 168/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।