सावन के चौथे सोमवारी के मौके पर प्रकाश होटल, लक्खीबागी के पास झरना कुंड धाम से ध्वजाधारी धाम कोडरमा के लिए निकाली गई कावड़ पदयात्रा में केयर फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क शरबत, नींबू पानी, और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की। इस अवसर पर केयर फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट ने अपने सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लगाए गए मेडिकल शिविर में सैकड़ों लोगों ने उपचार प्राप्त किया।
इस कावड़ पदयात्रा में श्रद्धालुओं ने 15 किलोमीटर की दूरी तय की और ध्वजाधारी धाम स्थित शिवालय में 777 सीढ़ियाँ चढ़कर पहाड़ पर स्थित शिवलिंग पर जल अर्पण किया।
नर्सिंग सेवा में विनिता कुमारी, प्रतिमा, स्वीटी, मनीषा, गुड़िया, और ट्रस्ट के अध्यक्ष विशाल कुमार, सचिव सिकंदर कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, सदस्य दिनेश यादव, रंजीत पांडेय, प्रिंस पांडेय, जितेंद्र, पंकज, दिलीप, यात्रींद्र शर्मा, रंजीत कुमार, रोहित बरनवाल, आदित्य, विशाल राणा, कुंदन, अनुज, बिनोद (नीरज), नरेश राम, प्रवीण पाठक, शशिकांत, संदीप तरवे, गुरुदेव प्रसाद, रित्विक, और अनिरुद्ध ने श्रद्धालुओं की सेवा की।