IMA Koderma Expelled Dr. Kumar Saurabh: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की एक बैठक गौशाला रोड स्थित महावीर चिल्ड्रन हॉस्पिटल में आईएमए के सचिव डॉ० नरेश कुमार पंडित एवं सुजीत कुमार राज की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिले के अधिकांश चिकित्सकों ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान डॉ० कुमार सौरभ के द्वारा लगातार जिले के चिकित्सकों के प्रति सोशल मीडिया पर किए जा रहे अभद्र टिप्पणी के मामले पर चर्चा की गई।
इस दौरान चिकित्सकों ने बताया कि आईएमए कोडरमा के द्वारा डॉ० कुमार सौरभ को समझाने के बावजूद भी उनके कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हो रहा है। जिससे सभी चिकित्सकों की छवि धूमिल हो रही है। बैठक में चिकित्सकों ने निर्णय लिया कि डॉ० कुमार सौरभ को आईएमए चिकित्सक के संगठन से निष्कासित कर दिया जाए। मेडिकल एथिक्स का उल्लंघन करने हेतु राज्य एवं केंद्र आईएमए को सूचित करने का निर्णय लिया गया और सभी फार्मा कंपनी के यूनियन से डॉ० कुमार सौरभ के क्लीनिक पर विजिट नहीं करने का अनुरोध किया गया।
बैठक में डॉ० रामसागर सिंह, डॉ० सुजीत कुमार राज, डॉ० अनिल कुमार, डॉ० परवीन कुमार, डॉ० विकास चंद्रा, डॉ० सुनील कुमार, डॉ० रचना गुप्ता, डॉ० प्रमोद कुमार, डॉ० अलंकृता मंडल, डॉ० पूनम कुमारी, डॉ० वर्षा कुमार, डॉ० रंजीत कुमार, डॉ० मनोज कुमार, डॉ० अजय कुमार, डॉ० सुनील कुमार यादव, डॉ० मनोज भदानी, डॉ० रुपेश पंडित, डॉ० आशीष राज, डॉ० अनीश कुमार, डॉ० नीलमणि कुमार, डॉ० रंजीत बरनवाल समेत कई चिकित्सक उपस्थित थे।