कोडरमा के डोमचांच बाजार में दो महिलाओं को चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। यह घटना तब हुई जब एक महिला ई-रिक्शा से झुमरीतिलैया से डोमचांच जा रही थी, और उसके साथ तीन अन्य महिलाएं भी सवार हो गईं। चोरी करने वाली महिलाओं ने उस महिला के बैग से ₹600 निकाल लिए, लेकिन वह महिला तुरंत सतर्क हो गई और रिक्शा के रुकते ही उसने महिलाओं की चप्पल और थप्पड़ों से जमकर पिटाई कर दी। देखते ही देखते यह घटना बाजार में चर्चा का विषय बन गई, और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पकड़ी गई महिलाओं ने अपना ठिकाना कभी गिरिडीह तो कभी कोई अन्य जगह बताया। इस घटना के बाद पुलिस को सूचित किया गया और तीनों महिलाओं को हिरासत में लिया गया।
दुर्गा पूजा के दौरान चोर गिरोह हुए सक्रिय
दुर्गा पूजा के दौरान कोडरमा जिले में भीड़भाड़ बढ़ने के साथ ही चोर गिरोह भी सक्रिय हो गए हैं। हाल के दिनों में जिले में चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ गई हैं। पिछले एक सप्ताह में दो महिलाओं से चेन स्नेचिंग के मामले सामने आ चुके हैं। यह घटना भी उसी सक्रियता का एक हिस्सा मानी जा रही है, जिसमें महिलाएं सार्वजनिक स्थानों पर भी चोरी करने से बाज नहीं आ रही हैं।