Inaugurated Jeevan Jyoti Multi Specialty Hospital: बुधवार को झुमरी तिलैया रांची पटना रोड संत जोसफ स्कूल के समीप मुख्य अतिथि विधायक कोडरमा डॉ० नीरा यादव के कर कमलों जीवन ज्योति मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का विधिवत उद्घाटन संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में सिविल सर्जन कोडरमा डॉ० अनिल कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
मुख्य रूप से इस अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं उपलब्ध कराए जाएंगे। जैसे कि अक्सर एक्सीडेंटल मामलों में मरीज को रांची ले जाने के क्रम में ही उनकी दुखद मौत हो जाती है, ऐसे मामलों में कमी लाने के लिए इस अस्पताल को आने वाले भविष्य में बहुत बड़ा योगदान होगा। मौके पर विधायक डॉ० नीरा यादव ने कहा कि इस अस्पताल के खुलने से नाजुक स्थिति के मरीजों को कोडरमा में ही इमरजेंसी सेवाएं एवं इलाज उपलब्ध हो पाना बहुत बड़ी बात होगी।
जीवन ज्योति मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के संचालक सरवर हयात खान ने मौके पर बतलाया कि गंभीर रूप से दुर्घटना में घायल मरीजों को संपूर्ण इलाज कोडरमा में ही उपलब्ध होगी। इस अस्पताल में आईसीयू, एनआईसीयू, डायलिसिस समेत तमाम अत्याधुनिक इलाज उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में मेडिसिन, फिजीशियन, महिला रोग विशेषज्ञ, बच्चों का डॉक्टर, जनरल फिजीशियन समेत सभी प्रकार के चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। विशेषकर के गोरखपुर, उत्तरप्रदेश एम्स के असिस्टेंट प्रोफेसर आईजीएमएस, पटना के सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर राकेश रौशन, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ० किरण उपलब्ध रहेंगी।
उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से डॉक्टर राकेश रौशन के माता पिता सुनैना वर्णवाल एवं रामकुमार मोदी, डॉ० नरेश कुमार पंडित, डॉ० प्रमोद कुमार बर्णवाल, डॉ० रूपा पांडे, डॉ० तरुण, डॉ० उमेश चंद्रा, डॉ० संतोष, डॉ० सुजीत कुमार राज, डॉ० आरके दीपक, डॉ० भारती सिन्हा, डॉ० विकास चंद्रा, डॉ० रजनीकांत पांडे, डॉ० नवीन समेत अस्पताल प्रबंधन से पवन कुमार, डब्लू कुमार, मनीष कुमार, ममता कुमार, पप्पू कुमार, अश्विनी कुमार, प्रवीन कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।