आर्यन हॉस्पिटल के समीप राष्ट्रीय समन्वयकों ने कोडरमा जिले के विधानसभा कमेटी और प्रखंड कमेटी का निरीक्षण किया, जिसमें प्रत्येक कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे। राष्ट्रीय समन्वयकों को अपने जिले कमेटी की विधानसभा कमेटी की और प्रखंड कमेटी के धरातल पर किए गए कार्यों की जानकारी दी गई।
राष्ट्रीय समन्वयकों के द्वारा सभी कमेटी के प्रतिवेदन देखते हुए सख्त निर्देश दिया गया कि जो भी पदाधिकारी अपने कार्य को निष्ठावान तरीके से नहीं कर रहे वैसे लोग जल्द अपने कार्यों को समझे और आने वाले विधान सभा चुनाव में कैसे मजबूत होकर काम करें इस पर सभी पदाधिकारी विचार विमर्श करें। विधानसभा कार्यकारिणी की बैठक में आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव मनोज सहाय पिंकू, युवा कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष सद्दाम अली, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अरमान खान, संजय कुमार दास, शोएब अख्तर, अमन कुमार, संतोष कुमार, जिला महासचिव मंसूर आलम, विनोद दास, मरकच्चो प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद नजीब, डोमचांच प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार, चंदवारा प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार दास, कोडरमा प्रखंड अध्यक्ष साहिल खान, चंदन सिंह, युवा कांग्रेस प्रखंड महासचिव जयप्रकाश एवं कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।