Jharkhand LDC Inter Level Bharti: दोस्तों हाल ही में JSSC – Jharkhand Staff Selection Commission के तरफ से झारखण्ड में बेरोजगार युवाओं के लिए Lower Division Clerk / Stenographer के पद नई भर्ती विज्ञापन प्रकाशित कर दिया गया है |
इस भर्ती के लिए कुल 863 पदों पर 12वीं पास उम्मीदवारों का नियुक्ति की जा रही है | इस भर्ती के लिए इंटरमीडिएट पास सभी उम्मीद्वार आवेदन दे सकतें हैं |
आवेदन करने से पहले इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें और साथ में जारी किये गए विज्ञापन को भी जरुर चेक करें |
इस पोस्ट में JSSC LDC Clerk न्युक्ति से सम्बंधित सारे महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गयी है जैसे की आवेदन करने का तिथि, उम्र सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, मासिक वेतन, रिक्त पदों की संख्या, आवेदन कैसे करे इत्यादि |
[INSERT_ELEMENTOR id=”250″]
Jharkhand LDC Inter Level Bharti महत्वपूर्ण तिथि
अगर आप JSSC LDC Recruitment के लिए आवेदन देना चाहतें हैं निचे दिए गए तिथि के अनुसार आवेदन पत्र दे सकतें हैं |
New Date (Postponed)
- आवेदन पत्र प्राप्त करने का प्रारंभिक तिथि : 02/11/2023
- आवेदन पत्र प्राप्त करने का अंतिम तिथि : 01/12/2023
- आवेदन पत्र के लिए फीस जमा करने का अंतिम तिथि : 04/12/2023
- फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने का अंतिम तिथि : 07/12/2023
- आवेदन फॉर्म में सुधार करने तिथि : 09/12/2023 से 11/12/2023
Previous Date
- आवेदन पत्र प्राप्त करने का प्रारंभिक तिथि : 20/10/2023
- आवेदन पत्र प्राप्त करने का अंतिम तिथि : 19/11/2023
- आवेदन पत्र के लिए फीस जमा करने का अंतिम तिथि : 22/11/2023
- फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने का अंतिम तिथि : 25/11/2023
- आवेदन फॉर्म में सुधार करने तिथि : 27/11/2023 से 29/11/2023
Jharkhand LDC Inter Level Bharti आवेदन फीस
झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग के द्वार LDC भर्ती के लिए सभी श्रेणियों के निम्न आवेदन फीस निर्धारित किये गए हैं |
- सामान्य जाति / पिछड़ा जाति के उम्मीदवारों के लिए Rs. 100/-
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / सभी महिला उम्मीद्वारों के लिए Rs. 50/-
- दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई भी आवेदन फीस नहीं लिय जा रहें हैं |
उपरोक्त दिए गए आवेदन फीस SBI Collect के माध्यम से जमा किये जा सकतें हैं |
Jharkhand LDC Inter Level Bharti वेतन
हम आपको बता दें की इस भर्ती में दो तरह के पदों की भर्ती की जा रही है तो उसके अनुसार निचे सैलरी की विवरण दी गयी है |
Post Name | Salary |
Stenographer/Personal Assistant | Pay Matrix Level -4 Rs. 25,500 – 81,100/- |
LDC – Lower Division Clerk | Pay Matrix Level -2 Rs. 19,900 – 63,200/- |
Jharkhand LDC Inter Level Bharti आयु सीमा
अगर कोई उम्मीद्वार इस JSSC के इस भर्ती के लिए आवेदन देना चाहता है तो उनका न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना चाहिए तथा अधिकतम आयु श्रेणी के अनुसार निचे दिया गया है |
- समान्य जाति /EWS उम्मीद्वारों के लिए 35 वर्ष
- पिछड़ा जाति (BC-I, BC-II) उम्मीद्वारों के लिए 37 वर्ष
- समान्य जाति /EWS/ पिछड़ा जाति (BC-I, BC-II) महिला उम्मीद्वारों के लिए 38 वर्ष
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (पुरुष/महिला) उम्मीद्वारों के लिए 40 वर्ष
Jharkhand LDC Inter Level Bharti योग्यता
जो बि उम्मीद्वार इस भर्ती में शामिल होना चाहतें हैं उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं (Intermediate) कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है |
Jharkhand LDC Inter Level Bharti रिक्त पद
जैसा की आपको शुरू में ही बता दिया गया है की इस भर्ती के कुल 863 रिक्त सीटें निर्धारित की गयी है | निचे टेबल में श्रेणी के अनुसार रिक्त पदों की सूचि दी गयी है |
Post Name | UR | ST | SC | BC I | BC II | EWS | Total |
Lower Division Clerk | 363 | 224 | 74 | 55 | 40 | 90 | 836 |
Stenographer/ Personal Assistant | 12 | 07 | 03 | 02 | 01 | 02 | 27 |
Jharkhand LDC Inter Level Bharti फॉर्म कैसे भरें ?
ऑनलाइन आवेदन https://jssc.nic.in पोर्टल के माध्यम से 02/11/2023 से आवेदन किया जा सकता है | आवेदन देने से पहले एक बार प्रकाशित विज्ञापन को जरुर चेक करें |
आवेदन करने के लिए निचे दिए गए Apply Link पर क्लिक करें | क्लिक करने के बाद आपसे सामने Registration पेज खुलेगा जहाँ पर आपको अपना सारा विवरण देकर फॉर्म को पूरा करना है |
Registration पूरा होने के 24 घंटे के बाद आपको SBI Collect के माध्यम से Application Fee जमा करना है | Application Fee जमा होने के 24 घंटे के बाद फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करके फाइनल सबमिट करना है |
फाइनल सबमिट होने के बार फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास भविष्य इस्तेमाल के लिए जरुर रखें |
Jharkhand LDC Inter Level Bharti महत्वपूर्ण लिंक्स
Postponed Notice | Click Here |
ऑनलाइन आवेदन | क्लिक करें (Vacancy Postponed) |
Date Extended Notice | क्लिक करें |
डाउनलोड विज्ञापन | क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | क्लिक करें |