झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ कोडरमा इकाई द्वारा रविवार की देर संध्या कोडरमा बाजार में कैंडल मार्च निकाला गया। मनरेगा कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर हनुमान मंदिर से गांधी चौक तक दीपक होटल के समीप कैंडल मार्च निकाली। इस कैंडल मार्च में दर्जनों मनरेगा कर्मचारी मौजूद थे।
बताते चलें कि इससे पूर्व संघ ने उपायुक्त कोडरमा को ज्ञापन सौंपकर 18 जुलाई से 20 जुलाई तक सांकेतिक हड़ताल और 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का नोटिस दिया था। कल यानी सोमवार से झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ कोडरमा इकाई अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के पूर्व संध्या पर कैंडल मार्च का आयोजन किया।
4o