जे.जे. कॉलेज कोडरमा को विनोबा भावे विश्वविद्यालय से हटाने के फैसले के खिलाफ कोडरमा बचाओ संघर्ष समिति ने बुधवार को कॉलेज परिसर में एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया। यह विरोध कोडरमा जिले के एकमात्र अंगीभूत कॉलेज, जगन्नाथ जैन महाविद्यालय झुमरीतिलैया, समेत अन्य मान्यता प्राप्त डिग्री कॉलेजों को गिरिडीह जिले में बन रहे नए विश्वविद्यालय में शामिल करने के निर्णय के खिलाफ था।
छात्रों और अभिभावकों में रोष
धरने की अध्यक्षता समिति के संयोजक मनोज कुमार झुन्नू ने की, जबकि संचालन सह संयोजक महेश भारती ने किया। समिति के संयोजक मनोज कुमार झुन्नू ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर यह निर्णय वापस नहीं लिया गया, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा और सड़क जाम करने की भी संभावना है। उनका कहना है कि इस निर्णय से छात्र-छात्राओं, खासकर महिला विद्यार्थियों को असुविधा होगी और वे उच्च शिक्षा से वंचित रह सकते हैं।