Koderma District Muharram Updates: मुहर्रम की सातवीं तारीख को जनवादी बनने की रस्म हुई अदा, कोडरमा जिले के सभी मुस्लिम बहुल इलाकों में मुहर्रम पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी बीच रविवार की देर रात्रि मुहर्रम की सातवीं तारीख के दिन जंग बधिया बनने की रस्म अदा हुई। इस दौरान सभी प्रखंडों के इमामबाड़ों में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने फातिहा दिलाकर मुल्क में अमन चैन कायम रहे, इसके लिए दुआएं की।
आपको बता दें कि कर्बला के मैदान में हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 जानिसार की शहादत की याद में यह मोहर्रम मनाया जाता है। मुहर्रम के 10 दिन मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखकर इबादत करते हैं और कर्बला के 72 शहीदों के नाम से फातिहा नियाज करते हैं। इसी के साथ सोमवार को कोडरमा जिले के सभी प्रखंडों में छोटकी चौथ की उठाई जाएगी।
वहीं मंगलवार को ताजिया का जुलूस निकाला जायेगा। फिर बुधवार को मुहर्रम की 10वीं तारीख यौमे आशूरा मनाया जायेगा। इस तरह से मुहर्रम की 10 दिन की समापन 17 जुलाई को हो जायेगी। इधर कोडरमा जिले के सभी पुलिस अधिकारी लगातार सभी थाना क्षेत्रों में गस्त कर रहे हैं और लोगों को त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील कर रहे हैं