Koderma DSP Meeting For Muharram festival: मुहर्रम पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक बिरसा सांस्कृतिक भवन में संपन्न हुई। उपायुक्त कोडरमा के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक कोडरमा पुरुषोत्तम कुमार और जिला आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश पुर्णेन्दु की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुआ।
पुलिस उपाधीक्षक और जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि सभी लोग आपसी एकता और भाईचारे के प्रतीक हैं। उन्होंने मुहर्रम पर्व को आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की और कहा कि पर्व के अवसर पर जिले के सभी मस्जिदों एवं इमामबाड़ों पर शांति रूप से इबादत करें।
अंचल स्तर पर शांति समिति की बैठक करने के निर्देश दिए गए। जिलेवासियों से अपील किया गया कि मुहर्रम पर्व के दौरान भड़काऊ गाने एवं सोशल मीडिया पर किसी प्रकार के भ्रामक खबरों को पोस्ट न करें। उन्होंने ज्वलनशील पदार्थों का प्रयोग नहीं करने, तय मार्ग एवं समय पर जुलूस को निकालने सहित सभी संप्रदायों से आपसी भाईचारा एवं सौहार्द बनाये रखने, किसी प्रकार की अप्रिय सूचना जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने की बात कही।
इस दौरान उन्होंने जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने में आमजनों को जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की बात कही। बैठक में मुख्य रूप से उत्पाद अधीक्षक सुजीत कुमार, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल। प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी मौजूद थे।