प्रादेशिक वन प्रमंडल के DFO सौमित्र शुक्ला को गुप्त सूचना मिलने के बाद, रविवार को डोमचांच बाजार के समीप एक 12 चक्का ट्रक जब्त किया गया। ट्रक में करीब ₹17 लाख मूल्य का प्रोसेस किया हुआ माइका लदा हुआ था, जिसे कोलकाता एक्सपोर्ट के लिए ले जाया जा रहा था। ट्रक का नंबर JH02AK 7553 है और उस पर लदा माइका डोमचांच के सुनील मेहता और सीताराम वर्णवाल का बताया गया है।
अवैध उत्खनन और प्रोसेसिंग पर वन विभाग का शिकंजा
डोमचांच इलाके में कई गोदामों में जंगलों से अवैध रूप से उत्खनन कर लाए गए ढिबरा को प्रोसेस कर डस्ट या माइका फ्लैग के रूप में तैयार किया जाता है। इस माइका को कोलकाता और अन्य स्थानों पर भेजा जाता है। ट्रक पर लगभग 20 से 22 टन माइका लदा हुआ था। वन विभाग की इस कार्रवाई में ट्रक चालक अनिल यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जो कि बिहार के फतेहपुर गया का निवासी है।
आगे की कार्रवाई और विभागीय योगदान
डीएफओ सौमित्र शुक्ला के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में वन्य प्राणी प्रक्षेत्र के रेंजर रामबाबू कुमार और वनरक्षी भी शामिल थे। ट्रक के मालिक पर भी मामला दर्ज किया गया है। ट्रक को फिलहाल वन कार्यालय परिसर में रखा गया है। विभाग ने अवैध माइका उत्खनन और प्रोसेसिंग के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है और आगे भी ऐसे मामलों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।