ऑपरेशन अमानत: अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस से सियालदाह तक यात्रा कर रहे एक यात्री का बैग कोडरमा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर छूट गया, जिसमें यात्री का आईफोन समेत अन्य जरूरी सामान थे। यात्री ने तुरंत रेलवे सुरक्षा बल के सूचना नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर RPF Koderma को जानकारी दी गई।
एएसआई मुर्शीद आलम और ट्रेन पासिंग ड्यूटी में तैनात महिला आरक्षी किरण कुमारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्लेटफार्म संख्या तीन से यात्री का बैग बरामद किया। बाद में यात्री मोहम्मद शरीफ आलम कोडरमा स्टेशन पहुंचे और आरपीएफ कोडरमा पोस्ट पर आवश्यक सत्यापन के बाद उन्होंने अपना ओप्पो कंपनी का चार्जर, जींस, टी-शर्ट, पासपोर्ट, आईफोन प्लस समेत अन्य सामान सही सलामत वापस पाया। मोहम्मद शरीफ आलम ने रेलवे सुरक्षा बल के प्रति आभार प्रकट किया।