कोडरमा के इंदरवा में दो दशकों से हो रहे अवैध ब्लू स्टोन खनन पर प्रशासन ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक कोडरमा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर दोपहर 02:00 बजे छापेमारी की गई। इस छापेमारी का नेतृत्व थाना प्रभारी सुजीत कुमार ने किया, जिसमें जंगली क्षेत्र के करीब 10 एकड़ भूमि पर अवैध खुदाई पकड़ी गई।
यंत्र नष्ट, चालू खदानें भरी गईं
छापेमारी के दौरान उत्खनन में प्रयोग होने वाले यंत्रों को नष्ट कर दिया गया और चालू हालत में मौजूद खदानों को भर दिया गया। हालांकि, छापेमारी की खबर मिलते ही खनन माफिया मौके से फरार होने में सफल रहे। इस दौरान लगभग डेढ़ सौ मजदूरों ने विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस बल के सामने वह असफल रहे।
जनरेटर जब्त, कोई गिरफ्तारी नहीं
छापेमारी के बाद एक बड़ी जनरेटर को जब्त कर कोडरमा थाना परिसर में लाया गया। हालांकि, इस कार्रवाई में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई और ना ही ब्लू स्टोन जब्त किया जा सका। छापेमारी दल में थाना प्रभारी सुजीत कुमार के साथ डोमचांच थाना प्रभारी प्रेम कुमार, एसआई बमबम कुमार, और भारी संख्या में पुलिस बल शामिल रहा।