जयनगर थाना क्षेत्र के गोहाल पंचायत के मकतपुर गांव में मंगलवार सुबह एक 20 वर्षीय विवाहिता का शव उसके घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। मृतिका की पहचान इंदू कुमारी, पति साजन दास, के रूप में हुई। ग्रामीणों के अनुसार, घटना बीती रात की है। सुबह जब मायके वालों को घटना की सूचना दी गई, तो बड़ी संख्या में लोग मकतपुर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच शुरू की।
मृतिका के पिता का आरोप: पति करता था प्रताड़ित
मृतिका के पिता ने बताया कि इंदू का विवाह 21 अप्रैल को हिंदू रीति-रिवाज के साथ साजन दास से हुआ था। शादी के बाद से ही इंदू को साजन द्वारा बार-बार प्रताड़ित किया जाता था। उन्होंने कहा कि उनकी बड़ी बेटी का पुत्र जन्मा, लेकिन साजन ने इंदू को उसे देखने भी नहीं जाने दिया। पिता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “रात में मेरी बेटी को गला घोंटकर मार दिया गया। यह साफ दिख रहा है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है।”
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, पुलिस कर रही है जांच
मृतिका के परिजनों और मायके से आए ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की कि आरोपी पति को जल्द गिरफ्तार किया जाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, कोडरमा भेज दिया। थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक थाना में कोई आवेदन दर्ज नहीं हुआ था। मृतिका के मायकेवालों ने कहा कि उनकी बेटी को बार-बार धमकाया गया और आर्थिक तंगी का हवाला देकर अपमानित किया गया। पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है।