Memorandum Submitted to Koderma SP Regarding Harassment: मरकच्चो निवासी महिला ने ससुराल द्वारा प्रताड़ित कर घर से बाहर निकालने को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन। मंगलवार को मरकच्चो चोपना निवासी रूबी कुमारी पति हरेंद्र कुमार राय ने पति एवं ससुराल वालों द्वारा मारपीट एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित कर ससुराल से बाहर निकाल देने को लेकर पुलिस अधीक्षक कोडरमा को आवेदन सौंपा है।
आवेदन में महिला ने बताया है कि 14 मार्च 2 हज़ार 23 को उनकी शादी हिन्दू रीति रिवाज के साथ सारू गारू, कटकमसांडी हजारीबाग निवासी हरेन्द्र कुमार राय के साथ हुई थी। आवेदन में उन्होंने बतलाया है कि बेहद गरीब परिवार से होने की वजह से महिला के पिता बाजार से कर्ज लेकर ₹5 लाख नगद, 2 लाख का जेवर, 3 लाख का घर का सामान के साथ अपनी पुत्री की शादी धूम धाम से कराई थी।
शादी के एक महिना के पश्चात ही महिला के पति एवं ससुराल वालों द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर महिला के साथ बुरी तरीके से मारपीट एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करना प्रारंभ कर दिया गया। महिला ने आवेदन में बताया है कि ससुराल पक्ष द्वारा कई बार महिला को जान से मारने का भी प्रयास किया गया है।
7 जुलाई को पुनः महिला के साथ हुई मारपीट की घटना को सुनकर मायके से महिला के पिता एवं भाई ससुराल पहुंचे। जहां महिला के ससुराल पक्ष द्वारा महिला के पिता एवं भाई के साथ भी बुरी तरीके से मारपीट की गई। उक्त घटना के पश्चात महिला अपने पिता एवं भाई के साथ स्थानीय थाना पहुंची जहां उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया गया। इसके पश्चात महिला के पिता एवं भाई उसको वापस कटकमसांडी हजारीबाग से अपने घर चोपना डी मरकच्चो ले आए। महिला ने कोडरमा पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंप न्याय की गुहार लगाई है।