कोडरमा-धनबाद रेलखंड के परसाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति का हाथ कट गया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कोडरमा की टीम राजधानी एक्सप्रेस से कोडरमा लेकर आई और इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेजा।
आरपीएफ कोडरमा पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि सासाराम-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस के परसाबाद स्टेशन से खुलने के दौरान एक व्यक्ति ने चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया। इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसका दाहिना हाथ कटकर अलग हो गया। परसाबाद में कैंपिंग ड्यूटी में तैनात आरपीएफ के आरक्षी रोहित कुमार द्वारा गंभीर रूप से घायल यात्री को राजधानी एक्सप्रेस से कोडरमा लाया गया।
सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल यात्री की पहचान हजारीबाग जिले के चलकुशा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चौबे निवासी शंकर सिंह (उम्र 35 वर्ष), पिता स्वर्गीय बाबूलाल सिंह के रूप में की गई है।