मंगलवार को बागी स्टेडियम के मैदान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित फुल ड्रेस परेड रिहर्सल का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने परेड का निरीक्षण किया, जिसमें पुलिस अधीक्षक कोडरमा भी उपस्थित रहे। परेड में जिला बल के तीन प्लाटून, सीआरपीएफ के जवान, होमगार्ड के जवान और वन रक्षक की टुकड़ियां शामिल थीं।
इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन बागी स्टेडियम में किया जाएगा, जहां उपायुक्त मेघा भारद्वाज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। मुख्य कार्यक्रम स्थल पर ध्वजारोहण का आयोजन सुबह 09:00 बजे किया जाएगा। इसके अलावा, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा परियोजना बालिका उच्च विद्यालय कोडरमा के समीप स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा और कोडरमा बाजार स्थित गांधी चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर, 14 अगस्त को शाम 04:00 बजे से बाईपास रोड, झुमरीतिलैया स्थित शिव वाटिका में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।