शुक्रवार देर संध्या को कोडरमा थाना क्षेत्र के राजा तालाब के समीप एक अजगर सांप निकलने से लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर सांप को रेस्क्यू कर अपने साथ ले गई। बाद में अजगर को जंगल में छोड़ दिया गया।
वन विभाग के कर्मियों ने बताया कि बारिश के कारण सांपों के बाहर निकलने का समय है। उन्होंने सभी से सतर्क रहने और कहीं भी सांप दिखाई देने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करने की अपील की है।